ऐसे में ब्लड में ऑक्सीजन लेजाने वाला हेप्टोग्लोबिन नामक प्रोटीन ब्रेन को न्यूरॉलजिकल डैमेज से बचाने में महत्वपूर्ण रोल निभाता है। ब्रेन में ब्लड को इस खतरनाक स्थिति में पहुंचाने में आयरन की बड़ी भूमिका होती है। यह आयरन बॉडी और ब्लड प्रोटीन के सेंटर में पाया जाता है। इस आयरन में काफी तेजी से कैमिकल रिऐक्शंस होते हैं, जो मस्तिष्क में ब्लड रिलीज होने का कारण बनता है। वहीं, शोधकर्ताओं ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि मलेरिया जैसी सामान्य समझी जानेवाली बीमारी भी ब्रेन में ब्लड रिलीज होने का कारण बन सकती है।
Ebola से लड़ने के लिए बनाई गई दवा Nipah Virus से भी लड़ने में मददगार