बनेश्वर मंदिर की परंपराएं

बनेश्वर मंदिर की परंपराएं


बनेश्वर महादेव मंदिर 5.00 बजे से 11.00 बजे तक खुलता है। बनेश्वर मेले के दौरान भक्त गेहूं का आटा, दाल, चावल, गुड़, घी, नमक, मिर्च, नारियल और नकद दान देते  है। मंदिर में  गाने, लोक नृत्यों, जादूई शो, पशु शो और एक्रबैबेटिक फीट्स के साथ मेले का प्रतीक है।