बनेश्वर मेला

बनेश्वर मेला




बनेश्वर मेला राजस्थान राज्य के डुंगरपुर जिले में आयोजित एक लोकप्रिय आदिवासी मेला है। मेला बनेश्वर में फरवरी महीने में आयोजित किया जाता है, जो सोमा नदी से बना एक छोटा डेल्टा है और डुंगरपुर से दूर है। मंदिर सोमा नदी द्वारा बनाई गई डेल्टा में स्थित है यह आदिवासी लोगों द्वरा मनाया जाने वाला त्यौहार है। गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों के आदिवासी लोग भी इस त्यौहार का हिस्सा बनते है और भगवान शिव की पूजा करते है। बनेश्वर का मेला, मेघ शुक्ल एकदशी से लेकर मेघ शुक्ल पूर्णिमा तक मनाया जाता है। सोम और माही नदी के द्वारा बनाई गई एक छोटी डेल्टा में आयोजित किया जाता है ।