अगर किसी के ब्रेन में इनर और मिडिल मेनिंजेज में बेहद संकरी नर्वस के बीच ब्लीडिंग हो जाए तो उसकी लाइफ पर काफी बड़ा रिस्क बन जाता है। यह स्थिति ब्रेन हेमरेज के दौरान बनती है और ऐसा दिमाग के अंदर मेजर आर्टरीज का बिना किसी संकेत या लक्षण के अचानक फट जाने पर होता है और ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगती है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के खतरे का शिकार होनेवाला हर तीसरा व्यक्ति उम्र में काफी यंग होता है लेकिन उसकी जान पर सबसे अधिक खतरा होता है और इस तरह की खतरनाक ब्लीडिंग के चलते ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है। यह बात हालही हुई एक रिसर्च में सामने आई है।
Brain Hemorrhage से दिमाग को होनेवाले नुकसान से बचाएगा Blood में मौजूद प्रोटीन