<no title>

बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने 1931 ईस्वी में 'समाधि' के पास एक मंदिर का निर्माण किया। रामदेवरा मेला रनीचा रामदेवरा में आयोजित किया जाता है जिसमें विश्वभर के सभी जगहों से हजारों श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। यह अगस्त और सितंबर के बीच भदों सुदी 2 (बीजे) से 11 (एकादशी) तक आयोजित किया जाता है। भक्त, जाति, पंथ या धार्मिक जुड़ाव के बावजूद रामपीर के मंदिर में आते है वे भजन और भक्ति गायन गाते हुए उनको श्रद्धांजली देते है।