ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है और ऊंट भी राजस्थान के लोगों के बीच एक प्रिय जानवर है। राजस्थान के कई जिलों में ऊंट उत्सव मनाया जाता है। राजस्थान के लोग न केवल उन्हें खरीदते हैं बल्कि उन्हें बेचते हैं बल्कि यहाँ के लोगो की दिनचर्या का हिस्सा है । ऊंट मोहत्सव एवम मेले राजस्थान के कई क्षेत्रों में मनाये जाते है. इन्हे देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आते है।
<no title>