पृथ्वी की संरचना

पृथ्वी की मुख्य चार ही परत है. इसके सबसे अन्दर इसका केंद्र है, जिसे क्रस्ट तथा मेटल घेरे हुए रहती है. सबसे बाहर में भूपटल होता है. पृथ्वी के इनर कोर का अर्धव्यास 1221 किलोमीटर का है. यह लोहा और निकेल से बना हुआ है. यहाँ का तापमान 10,830 °F यानि लगभग 6,000 °C होता है. इसके ऊपर 2210 किलोमीटर मोटी परत होती है, जिसका निर्माण भी लोहा निकेल तथा विभिन्न तरह के रसायनों से हुआ है. आउटर कोर और क्रस्ट के बीच में मेटल वाली सबसे मोटी परत होती है. पृथ्वी का सबसे बाहरी हिस्सा (आउटर लेयर) लगभग 30 किलोमीटर मोटा होता है.