पृथ्वी सतह की संरचना, उत्पत्ति का इतिहास की जानकारी

सौरमण्डल में जीवन की सम्भावना पृथ्वी के आलावा अन्य किसी ग्रह पर नजर नहीं आती हैं. एकमात्र पृथ्वी ग्रह पर जल, वायु आदि मौजूद हैं. सौरमण्डल का तीसरे नंबर का ग्रह अर्थ हैं, अर्थ एक जर्मन भाषा का शब्द है, इस शब्द का साधारण मतलब ग्राउंड है. अगर वैज्ञानिकों द्वारा की गयी रिसर्च माने तो पृथ्वी लगभग 4 बिलियन वर्ष पहले का है. लगभग इसी समय ही पूरे सौर मंडल की उत्पत्ति हुई. वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी का निर्माण एक गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा सूर्य के आस पास घूर्णन करते हुए गैस तथा डस्ट के सम्मिश्रण से हुआ है. पृथ्वी में सेंट्रल कोर, रॉकी मेटल तथा एक सॉलिड क्रस्ट है.