बुधवार को शेयर मार्केट में तेजी का दिन रहा बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स में 231.80 अंकों की तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 41198.66 अंकों पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 12129.50 के आंकड़ों पर रहा. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल हुई थी जबकि निफ्टी 12,100 के आंकड़ों पर पहुंच गया था. मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा था. बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स में 188.26 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और सेंसेक्स 40966.86 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 12055.80 के आंकड़ों पर रहा था. कमजोर विदेशी संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का माहौल बना रहा था.
प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 144.56 अंकों की तेजी के साथ 41,299.69 पर खुला और 41,313.63 तक उछला. निफ्टी भी 29.10 अंकों की बढ़त के साथ 12,148.10 पर खुला और 12,159.10 तक चढ़ा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 122.21 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 41,277.33 पर बना हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 29.65 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 12,148.65 पर कारोबार कर रहा था.
बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले सत्र की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में लिवाली बढ़ने से तेजी लौटी है. हालांकि निवेशकों को बहरहाल आगामी आम बजट का इंतजार है, जिसमें सरकार देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए नई घोषणाएं कर सकती हैं.उधर, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण वहां की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट आई है.