क्या आप में भी हर वक्त अपनी सेल्फी पोस्ट करने की धुन सवार रहती है? तो इसका मतलब है कि आप सेल्फाइटिस नाम की बीमारी से ग्रसित हैं। नॉटिंगम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने इस कंडिशन की पहचान की है। अनुसंधानकर्ताओं की मानें तो वैसे लोग जिनमें हर वक्त अपनी सेल्फी पोस्ट करने की हड़बड़ी मची रहती है उन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है। हर दिन अपनी सेल्फी लेकर कम से कम 6 बार सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोग सेल्फाइटिस से पीड़ित माने जाते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में अक्टूबर 2011 से नंवबर 2017 के बीच सेल्फी लेते वक्त हुए ऐक्सिडेंट में करीब 260 लोगों की जान चली गई।
सेल्फाइटिस